Mysterious serial Killer vs Detective - 1

  • 5.1k
  • 1
  • 2.7k

ये कहानी पूरी तरह से मेरी कल्पना पर आधारित है और इसमें किसी प्रकार की सत्यता नहीं हैं अगर ऐसा होता भी है तो ये इत्तेफाक मात्र है। मेरा उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं हैl इसमें अगर कोई भी गलती हुई हो तो मुझे क्षमा करें। आज फिर एक हृदय विदारक घटना हुई देहरादून के पोर्श इलाके हाथी कर्बला मैं रहने वाले मशहूर कपड़ा व्यापारी मनोहर दीक्षित के बेटे विशाल दिक्षित की चाकु से गोदकर हत्या कर दी गई। सूत्रों से पता चला है कि मध्य रात्रि लगभग 2:00 बजे के आसपास इस घटना को अंजाम दिया गया।