सेंध

  • 3.2k
  • 1.5k

  अभी सूर्योदय होने में काफी समय था। मुझे एक हेड कांस्टेबल ने सोते से जगाया और बताया के सेंध लगने की एक रिपोर्ट आई है।मैं दफ्तर में गया रिपोर्ट देने वाला एक हिंदू सेठ था। शहर के बड़े-बड़े सेठों, राजनीतिक और धार्मिक नेताओं,अपराधियों और गुंडों वगैरा से पूरी तरह परिचित होना एस०एच०ओ० यानी थाने के इंस्पेक्टर इंचार्ज के लिए अति आवश्यक होता है। मैं अभी इन लोगों से परिचित नहीं हुआ था क्योंकि इस शहर में आए और थाने का चार्ज लिए अभी बारह दिन ही हुए थे। कांस्टेबल ने मुझे घर में ही बता दिया था कि यह