ब्रेस्ट सिस्ट बनाम ब्रेस्ट कैंसर

  • 3.2k
  • 2
  • 1.1k

                                        ब्रेस्ट सिस्ट बनाम ब्रेस्ट  कैंसर    आमतौर पर ब्रेस्ट  ( स्तन ) में किसी लम्प या गाँठ देखने पर चिंतित  और भयभीत  होना स्वाभाविक है  . पर सभी लम्प ट्यूमर  या कैंसर नहीं होते हैं बल्कि कुछ सिस्ट ( cyst ) होते हैं और उन से किसी खतरे की संभावना नहीं हो सकती है   .सिस्ट द्रव ( liquid ) से भरी एक छोटी थैली  है  . ब्रेस्ट में सेल के ग्रोथ से लम्प बनता है  पर किसी लम्प का शुरू में ही डायग्नोसिस कर लेना चाहिए ताकि सुनिश्चित हो सके कि यह ट्यूमर यानि  या सिस्ट  .   ब्रेस्ट