रानी श्रीगणेशदेईजी

  • 4.9k
  • 1.8k

काशीवाले महाराज श्रीअनिरुद्धसिंहजी (करैया-दतिया) महान् धर्मात्मा थे। इनकी रानी का नाम विजयकुँवरि था। ये भी भगवद्भक्ता एवं पतिव्रता थीं। निरन्तर धर्माचरण-परोपकार के फलस्वरूप वि० संवत् १५६९ में इनके यहाँ एक पुत्री का जन्म हुआ। जिसका बाल्यकाल में कमला, फिर गणेशदेई नाम प्रसिद्ध हुआ। इन पर माता-पिता का अपार वात्सल्य था। माता ने पुत्री को श्रीविश्वनाथभगवान् की उपासना का उपदेश दिया। भोरी-भारी कन्या के सहज-प्रेम पर भगवान् विश्वनाथ रीझ गये और उन्होंने कृपा करके श्रीरामभक्ति का श्रेष्ठ वरदान दिया। वि० संवत् १५९६ में ओरछा नरेश महाराजा मधुकरशाह के साथ आपका विवाह हुआ। ओरछा नरेश महाराज मधुकरशाहजी अनन्य श्रीकृष्णभक्त थे और उनकी