कॉमेडी कहानी 3 दोस्तों की - 1

  • 18.1k
  • 6
  • 6.3k

यह कहानी केवल काल्पनिक है । जिसमें तीन दोस्तों की कहानी होती हैं। जिसमें तीनों दोस्त अलग-अलग कैरेक्टर करते हुए दिखाई देते हैं । यहां से हम अपनी कहानी शुरू करतेहैं। मोहल्ले वाले (रोशन) सुना है हमारे थाने में नया S .I आनेवाल है ।राहुल हां और यह भी सुना है कि वह बहुत स्ट्रीक है। कानून को लेकर।रोशन हा भाई हा।रवी उसका नाम भी उसी की तरह स्ट्रीक का है S. I झापड़े। (तीनों हंसते हुऐ) S.I झापड़े को दिखाते हुए। कांस्टेबल के साथ।रवी लल्लू सा तो लग रहा है साला। S.I बात सुनकर तीनों की तरफ देखा हुआ।रवी