अमानुष-एक मर्डर मिस्ट्री - भाग(२१)

  • 2.8k
  • 1.3k

फार्महाउस की बात सुनकर सतरुपा बहुत डर चुकी थी,लेकिन फिर भी उसने हिम्मत करके दिव्यजीत सिंघानिया से पूछा... "लेकिन फार्महाउस में जाकर हम करेगें क्या"? "रोमांस और क्या"दिव्यजीत बोला.... "ये कैंसी बातें कर रहे हैं आप",सतरुपा बोली.... "मैं तुम्हारा पति हूँ और मुझे तुमसे ऐसी ही बातें करनी चाहिए",सिंघानिया मुस्कुराते हुए बोली.... फिर दिव्यजीत देविका बनी सतरुपा से यूँ ही बातें करता रहा, कुछ ही देर में दोनों फार्महाउस पहुँच गए,इसके बाद दिव्यजीत सिंघानिया सतरुपा को फार्महाउस के अन्दर ले गया,फार्महाउस सच में बहुत ही खूबसूरत था,वहाँ की साज सज्जा देखने लायक थी,लकड़ी का आलीशान फर्नीचर उसकी खूबसूरती को और