अमानुष-एक मर्डर मिस्ट्री - भाग(१९)

  • 2.7k
  • 1.5k

और तभी सतरुपा के दिमाग़ में सिंघानिया के सवाल का जवाब आ गया और वो उससे बोली... "ड्राइवर साहब हल्के होने गए हैं,कह रहे थे उन्हें कोई बिमारी है,इसलिए वो ज्यादा देर खुद को रोक नहीं सकते,नहीं तो उनको बहुत दिक्कत हो जाएगी", "ये कैसा ड्राइवर है,अगर इसे इतनी ही दिक्कत है तो घर में क्यों नहीं बैठता,बड़ा आया कैब चलाने वाला",सिंघानिया गुस्से से बोला... फोन स्पीकर पर था इसलिए सभी सिंघानिया की बातें मज़े लेकर सुन रहे थे,तभी सतरूपा ने सिंघानिया से कहा.... "लीजिए! ड्राइवर साहब हलके होकर आ गए,उनसे बात कर लीजिए", "खबरदार! देविका! जो तुमने उस ड्राइवर