शूशनगढ़ की सुंदरी

  • 4.1k
  • 1.6k

शूशनगढ़ की सुन्दरी। बाइबल की ऐतिहासिक कहानी -शरोवन*** " विश्व का इतिहास इस सच्चाई का बे-हद कटु गवाह है कि, आज तक जितना अधिक खून-खराबा, मार-काट, दंगे-फसाद और युद्ध व लड़ाइयां धर्म और जाति के समीकरण को लेकर हुई हैं, उतनी अधिक किसी अन्य कारणों से नहीं. आप अतीत में, प्राचीन कॉल में और दुनिया की शुरूआत से इतिहास के पन्ने पलटकर देख लीजिये तो आप खुद भी इस कड़वी सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ सकेंगे कि धर्म और जाति के भेद-भाव ने सदा ही सड़कों पर लहू की नदियां बहा दी हैं, निर्दोष और बे-गुनाहों पर अत्याचार ढाये हैं.