अमानुष-एक मर्डर मिस्ट्री - भाग(१६)

  • 3.5k
  • 2k

शिशिर हैंडसम था तो देविका आसानी से उसके जाल में फँस गई,शिशिर ने बहुत कोशिश की कि उसे देविका से जिज्ञासा के बारें में कोई जानकारी मिल सकें,लेकिन ऐसा ना हो सका,मुझे पल पल की खबर शिशिर देता रहता था,लेकिन फिर एक दिन ऐसा हुआ कि मुझे शिशिर के बारें में कोई जानकारी नहीं मिली,उसका फोन भी नहीं लगा तो तब मुझे शक़ हुआ,इसलिए मैं फौरन उस जगह पहुँचा जहाँ शिशिर रहता था,मेरे पास भी उस घर की दूसरी चाबी रहती थी क्योंकि शिशिर ने मुझे वो दूसरी चाबी देते हुए कहा था कि ना जाने कब मुझे उस चाबी