अमानुष-एक मर्डर मिस्ट्री - भाग(१५)

  • 3.3k
  • 1.7k

ये उन दिनों की बात है जब दिव्यजीत सिंघानिया और मेरी बहन जिज्ञासा होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहे थे,उन दोनों की पहली मुलाकात वहीं हुईं थी और फिर दोनों एक दूसरे को पसंद करने,दोनों एक साथ बहुत खुश थे,ये बात कभी कभी हम लोगों को जिज्ञासा बताया करती थी,लेकिन हम दोनों भाई कभी भी दिव्यजीत सिंघानिया से नहीं मिले थे, क्योंकि जिज्ञासा चाहती थी कि जब वो दिव्यजीत से शादी करेगी,तभी वो हम लोगों को दिव्यजीत से मिलवाऐगी... जब तक जिज्ञासा और दिव्यजीत होटल मैंनेजमेंट का कोर्स करते रहे तब तक दोनों के बीच का रिश्ता बहुत अच्छा था,जिज्ञासा