अमानुष-एक मर्डर मिस्ट्री - भाग(१४)

  • 3.4k
  • 1.8k

तब सतरुपा बोली... "ओह...तभी सिंघानिया रात को घर नहीं आया था कह रहा था कि रात को फार्म हाउस में ही रुकेगा" "कुछ ना कुछ तो जरूर है उस फार्म हाउस में",इन्सपेक्टर धरमवीर बोले... " लेकिन क्या हो सकता है उस फार्म हाउस में",सतरुपा बोली... "कुछ तो ऐसा है उस फार्म हाउस में जो दुनिया से छुपाकर रखा जा रहा है",करन बोला... "हाँ! और इसका मतलब है कि रघुवीर और सिंघानिया मिले हुए हैं,कुछ ना कुछ तो खिचड़ी पक रही है दोनों के बीच में",इन्सपेक्टर धरमवीर बोले... "हाँ! और फार्महाउस की बाउंड्री में करंट क्यों बिछा रखा है उसने,कुछ तो