मेरी क्रिसमस - फिल्म समीक्षा

  • 4.6k
  • 1
  • 1.9k

                                           फिल्म समीक्षा - मेरी  क्रिसमस   जनवरी 2024 में  एक हिंदी सस्पेंस थ्रिलर मूवी “ मेरी क्रिसमस “ रिलीज हुई थी जो अब OTT पर Netflix पर भी उपलब्ध है  . हालांकि फिल्म की कहानी के लेखक श्रीराम राघवन ( साथ में पूजा सूरति    , अरिजीत विश्वास और अनुकृति पांडे ) हैं पर दरअसल यह फिल्म फ्रेंच लेखक फ्रेड्रिक डार्ड के उपन्यास “ Le Monte  Charge  यानि बर्ड इन ए केज , Bird in a Cage “ पर आधारित है  .  इसके निर्माता रमेश तौरानी , संजय राउतराय और केवल गर्ग हैं और निर्देशक श्रीराम राघवन हैं  . निर्माता