अमानुष-एक मर्डर मिस्ट्री - भाग(९)

  • 3.8k
  • 2.4k

इन्सपेक्टर धरमवीर कुछ ही देर में सतरुपा को लेकर अपने घर आ गए और फिर सतरुपा से बोले... "सतरुपा! तुम अब जल्दी से मिसे सिंघानिया के गेटअप में आ जाओ,इसके बाद मैं तुम्हें मिस्टर सिंघानिया के घर पर छोड़कर आता हूँ", "मेरा उस नर्क में जाने का जी नहीं कर रहा",सतरुपा बोली... "लेकिन जाना तो पड़ेगा ही सतरुपा! तुम्हारे जरिए ही हम देविका के कातिल को पकड़ सकते हैं", इन्सपेक्टर धरमवीर बोले... "जी! मैं तैयार हो जाती हूँ", और ऐसा कहकर सतरुपा दूसरे कमरें में तैयार होने चली गई तब मिहिका ने इन्सपेक्टर धरमवीर से पूछा... "अब करन भइया की