भूतिया कमरा - 4

  • 4.6k
  • 2.4k

जैसा की आपने इस कहानी का पिछला भाग पढ़ा होगा की मीत और मोनू पिंकू से डर कर भाग जाते हैं और थोड़ी दूर चलने पे उन्हें एक घर दिखाई देता है , वे सोचते हैं की आज इसी घर में रेस्ट कर लेते हैं और सवेरे होते ही यहां से चले जायेंगे । तब उन्हें वहा पे एक बूढ़ा आदमी दिखाई देता हैं और वह उन्हें कहता की यहां से चले जाओ नही तो तुम्हारे लिए अच्छा नही होगा ।मीत उस बूढ़े आदमी से कहता हैं की प्लीज uncle ji आज रात के लिए एक कोई कमरा दे दो