गलती : द मिस्टेक - अंतिम भाग

  • 3.9k
  • 1.7k

डॉक्टर आखिर ऐसा क्यों कर रहा था सर ? मुझे तो कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। परमार ने कहा। जैसा कि मैंने कहा कि वो अपने मरीज को दर्द से छुटकारा दिलाना चाहता था। उसका जो सपना था कि मरीज को बेहोश किए बिना वो दिल का ऑपरेशन करें, इसके लिए वो मरीज को सम्मोहित करना चाहता था, जिससे वो सफल हो गया था। उसका प्रयोग उसने अपने परिवार पर किया। जिसमें वो सफल हो गया क्योंकि उसके बच्चों और पत्नी को अपने हाथ की नसें काटते हुए दर्द महसूस नहीं हुआ। फिर शायद उसे इस बात का