भूतिया कमरा - 3

  • 4.7k
  • 2.9k

जैसा की आपने पीछे पढ़ा की पिंकू वहा से गायब हो जाता हैं और अजय उसे ढूंढने चला जाता हैं लेकिन मीत और मोनू उसका कार के पास वही इंतजार करते है ।फिर अजय पिंकू को पूरी जगह ढूंढने के बाद पिंकू उसे नही मिलता हैं उसके बाद वह गाड़ी के पास आ जाता हैं और देखता हैं की गाड़ी में पिंकू बैठा हुआ था लेकिन बाकी दोस्त उसे दिखाई नही दिए । फिर वह गाड़ी के पास जाता हैं तो पिंकू से बातचीत करने की कोशिश करता हैं इतने मीत और मोनू उससे पूछते हैं की पिंकू कहा मिला