हास्य का तड़का - 48

  • 7.3k
  • 1
  • 2k

️️मारवाड़ी सेठ की पत्नी की तबियत बार बार खराब होती रहती थीकिसी ने उस पर कुछ रूपये वारने की सलाह दी ताकि बला टलेमारवाड़ी ने अपनी पत्नी के सर पर 51/-₹ रुपए वारे और फिरउन 51 रुपए में 150 रुपए और मिला कर अपने jio मोबाइल नम्बर पर रिचार्ज करवा लियापत्नी : ये क्या किया तुमने ?मारवाड़ी : तेरे पर वारे 51 में 150 मिलाकर रिचार्ज करवाने पर 150/-₹ रूपये का बैलेंस मेरे पास वापस आ गया औरतेरे ऊपर वारे गए 51 रूपये अम्बानी को चले गएअब तेरी बला अम्बानी के सर पर वो पैसे वाला है, अपने आप व्यवस्था