जादूई कुंआ और प्यासी चुड़ैल - 7

  • 4.3k
  • 2.1k

शालिनी का रहस्य शालिनी और खूनी केक कहानी का एक झलक वर्षा अपनी बेटी शालिनी का चौथा बर्थडे मना रही होती है । जैसे ही शालिनी केक काटती है उसमें से खून निकलने लगता है और यह देख शालिनी बेहोश हो जाती है और तभी रानी परी आती है और शालिनी को उठाकर ले जाती है। अब आगेकुछ देर बाद रानी परी आती है। वह बहुत ही उदास है और चिंतित रहती है यह देखकर शालिनी की मां यानी वर्षा पूछती है, क्या हुआ आप इतने चिंतित क्यों है ?क्या हुआ मेरी बेटी कहां है ? आप उसे