जीवन मे सफलता के सिंद्धान्त प्रतिस्पर्धा एव धैर्य

  • 5.9k
  • 3
  • 2.2k

जीवन मे सफलता के सिद्धांत प्रतिस्पर्धा एव धैर्य---प्रतिस्पर्धा ,चुनौती जिन्दंगी के जंग का हिस्सा है जिंदगी जंग है जिंदगी मीत है, जिंदगी खुद की है ,जिंदगी खुद की दुश्मन भी है ।तात्पर्य स्पष्ठ है जिंदगी जीने के अंदाज़ पर निर्भर करती है।चाहे आप जो भी कार्य करते है वहां प्रतिस्पर्धा चुनौती से अवसर एव उपलब्धि दोनों उपलब्ध कराती है।कभी सामान व्यवहारिकता सामान धरातल पर सामानता से प्रतिस्पर्धा चुनौती होगी तो यदा कदा प्रकृति और ईश्वरीय चुनौती की परीक्षा होगी और प्रतिस्पर्धा का सामना होगा ।यानि स्पष्ठ है जिंदगी में प्रतिस्पर्धा चुनौतियों से जंग हर इंसान को लड़ना ही पड़ता है