किस एंड सेफ लाइफ - 9

  • 4.7k
  • 2.7k

Chapter -9(कुछ पल प्यार के)अर्जुन को वो रात याद आ गई थी जब सना ने उसे अपनी सांसे दी थी । अर्जुन जो आसानी से अपने चेहरे के एक्सप्रेशन को हाईड कर लेता था। वो उन पलों को याद कर मन ही मन मुस्कुरा रहा था पर उसके चेहरे पर कोई एक्सप्रेशन नहीं थे । सना आंखे बड़ी किए अर्जुन को हैरानी से देख रही थी। "अब चलो " अर्जुन ने कहा तो सना का ध्यान टूटा । दोनों कार से बाहर आए तो बाहर का माहौल देख कर अर्जुन को ऐसा लगा जैसे वो मछली बाजार में खड़ा हों।