जादूई कुंआ और प्यासी चुड़ैल - 5

  • 4.7k
  • 2.3k

दोस्तों पार्ट 4 पढ़ने के बाद ही इसे पढ़ें,मिथिलेश पूछता है, तो हमे क्या करना चाहिए ?तो रवि बोलता है,सबसे पहले हमें वो पहेली हल करना होगा ? वर्षा पूछती है कैसा पहेली ?तभी सोनू बोलता है कि जब हम जादुई कुएं के पास गए थे। पानी पीने तो, उसने चुड़ैल के मौत का रहस्य बताया उसने एक पहली दिया कि जो इस पहेली को सुलझाएगा उसे उस चुड़ैल की मौत का रहस्य पता चल जाएगा‍ रवि वह पहेली ️ सुनता है । `` न जमी होगा न आसमान होगी , जिस दिन तुम्हारे शरीर पे किरणे पहुंची तू