दरिंदे से प्यार - 3

  • 5.2k
  • 2.7k

शिकार ( अब तक के भाग में आपने पढ़ा कि तीन स्टूडेंट्स रगुजा से आकर दिल्ली के कॉलेज में एडमिशन लेते हैं जिनमे एक रायसन का बेटा अमर है। टीना एक सिंपल लड़की भी अपने दो दोस्तों के साथ सेंट पीटर कॉलेज में एडमिशन लेती है। )अब आगेअमर,थॉमस और तनु ने आसानी से सेंट पीटर कॉलेज में स्टूडेंट्स बन कर एडमिशन ले लिया जिस पर रगुजा का मालिक रायसन बहुत खुश था। धरती पर साम्राज्य स्थापित करने का प्लान आरम्भ हो रहा था। रगुजा टापू पर रायसन खुशी से बोला,"वाह,वाह मेरा बेटा अमर और उसके दोस्त कॉलेज में एडमिशन ले