मारिया

  • 6.7k
  • 1
  • 1.8k

यहां हमें विश्वास के साथ-साथ सपने बेचना भी सीखना था जो सपना मुझे या मेरे जैसों को दिखाकर समाज, घर-परिवार से हमारे संपर्क हमारे रिश्ते तोड़ दिये गये थे कुछ ऐसा भी हमें करना था। यह मैनेजमेंट से भी कहीं अधिक या यूं कहे यह सम्मोहन का बिजनेस था, झूठ को सच बनाने का बिजनेस था।