आरम्भ...

  • 3.6k
  • 1
  • 1.4k

आरम्भ..... आरंभ कहा से करे? जीवन की उन ऊंचाइयों को छुने का। जिसका न रास्ता, न लक्ष्य, न कमजोरियां और न ही मजबूतिया का कोई ज्ञान हो। प्रतिदिन हजारो विचार मन मे आते है । पर कौन से विचार से आरंभ करे, किस विचार को अपने लिये सही समझे, क्या कोई हमे सही राह , सही विचार की तरफ ले जा सकता है? बहुत से लोगो ने अपने जीवन मे किसी ना किसी रूप मे, कभी ना कभी,किसी न किसी लक्ष्य को ध्यान मे रखकर, मंजिल को पाने के लिये, कही से तो सुरुवात जरूर की होती है। अपना मन