लव इन फर्स्ट साइट

  • 4.3k
  • 1.7k

लव इन फर्स्ट साइट लव इन फर्स्ट साइट क्या सच्चा प्यार है? लव इन फर्स्ट साइट क्या निर्मल प्यार है? आप बताइए। वैसे लव इन फर्स्ट साइट का मतलब होता है पहली नजर में प्यार। राज एक 30 वर्ष का खूबसूरत नौजवान है। वह मार्शल आर्ट में निपुण है। साथ ही वह दुनिया की कई प्राचीन और अर्वाचीन युद्ध कलाओं में भी निपुण है। उसने सारे क्षेत्र के गुंडे बदमाशों को हरा दिया है और साथ ही उनसे वायदा लिया है उनकी जान छोड़ने की कीमत पर कि जब भी वह कहे उन्हें उसका काम फ्री में करना पड़ेगा नहीं