श्री मोबाईल स्तोत्रम् संपूर्णम्

  • 4.7k
  • 1.5k

श्री मोबाईल स्तोत्रम् संपूर्णम् (हास्य विनोद) लैपटॉप बाबा ध्यानमुद्रा मे धुनी रमाये बैठे थे। थोड़ी ही देर पहले उन्होंने लैपटॉप के की बोर्ड के माध्यम से 108 बार क्लिक करके आधुनिक मनका फ़ेर चुके थे। और अब सोशल मीडिया पर लाइव होकर साधना कर रहे थे। अचानक नोटिफिकेशन के मैसेज की बीप बजी। किसी भक्त की करुण पुकार थी शायद। बाबा ने बड़े हौले से आंखे यूँ खोली जैसे पुरानी हवेली का चरमराता भूतिया साउंड लिए दरवाजा। उंगलिया स्वतः ही लैपटॉप के कर्सर को मूव करने की गरज से उठ गई। उन्होंने चैट बॉक्स खोला, देखा कि आभासी लोक (सोशल