हास्य का तड़का - 37

  • 2.2k
  • 796

टीचर - 1 1 कितने होते हैं ?छात्र - मैडम, 2 होते हैं। टीचर - और 3 करने हो तो ?छात्र - मैडम जी, शादी करवा दो। मुसाफिर - बेटा, आप मुझे थोड़ा सा पानी पीला देंगे ?बच्चा - लस्सी हो जाय तो कैसा रहेगा ?मुसाफिर - तब तो बहुत ही अच्छा रहेगा ....बच्चा लस्सी ले आया। मुसाफिर 5 लोटा लस्सी पीने के बाद बच्चे से पूछा, क्या तुम्हारे घर में कोई लस्सी नहीं पीता ?बच्चा - पीते तो सब हैं, लेकिन! आज... लस्सी में चूहा गिरकर मर गया था मुसाफिर ने गुस्से में लोटा जमीन पर दे मारा ।