टेगोर साक्षात्कार

  • 4.5k
  • 975

मैं अपने परिवेश के प्रति बहुत ही सतर्क रहता हूं ! -रवीन्द्रनाथ टेगौर . . सर्व श्री बनारसीदास चतुर्वेदी, सुदर्शन, चंद्रगुप्त विद्यालंकार तथा श्रीमती सत्यवती देवी ने रवींद्रनाथ ठाकुर से उनकी रचना प्रक्रिया पर बातचीत की थी, जो ‘फारवर्ड’ पत्रिका में 23 फरवरी, 1936 के अंक में छपी थी, प्रस्तुत है वह सदाबहार बातचीत। सुदर्शन: क्या आप अपनी रचनाओं की पृप्ठभूमि पर कुछ बोलना चाहेंगे ? कहानियां आप के मन में कैसे पनपती हैं ? कवि: बहुत कम उम्र से ही मैंने कहानियां लिखनी शुरु की। जमींदार होने के नाते, मुझें गांव जाना पड़ता था। इस तरह मैं गांव के