यूं तो हम सभी मानते कि जिंदगी भी एक सफ़र, एक यात्रा हैं। इस जीवन यात्रा में किस किस को कहाँ कहाँ तक जाना है, यह जानना पूर्णतया अनिश्चित ही नहीं लगभग असंभव भी है। क्योंकि जिंदगी के सफर के रास्ते सरल भी है तो बहुत टेढ़े- मेढ़े और चुनौतीपूर्ण भी होते हैं। जिसका पूर्वानुमान लगाना संभव नहीं है, बस बेहतर की उम्मीद में हम अपनी यात्रा जारी रखते हुए आगे बढ़ने की कोशिशों में लगे रहते हैं। जिसमें सफलता, असफलता के साथ सहूलियतें और कठिनाइयों का दौर भी चलता ही रहता है। जिंदगी के इस सफर में बहुत से