गलती : द मिस्टेक  भाग 54

  • 2.6k
  • 1.2k

ऑफिस पहुंचते ही परमार ने भौमिक से कहा- तो बताइए सर कातिल कौन है ? आपको कैसे पता चला कातिल के बारे में ? तुम्हें पूरी बात बता दूंगा परमार पहले मैं तुम्हें दिखाना चाहता हूं। एक चेयर लेकर इस ओर आ जाओ। भौमिक ने कहा। परमार ने एक चेयर ली और भौमिक के पास ही वो चेयर लगा ली और उस पर बैठ गया। भौमिक ने अपने लेपटॉप को ओपन किया और उसमें एक वीडियो चलाने लगा। परमार और भौमिक दोनों की नजरें लैपटॉप पर जम गई थी। वीडियो प्ले हुआ। हवेली के गेट पर एक कार आकर रूकती