गलती : द मिस्टेक  भाग 53

  • 2.6k
  • 1.2k

तो क्या तुम्हें इस कैमरे की फिलहाल जरूरत है ? भौमिक ने सुभाष से प्रश्न किया। नहीं साहब फिलहाल जरूरत नहीं है। वो तो बस मजदूरों पर नजर रखने के लिए मैं कैमरा लगाता हूं। अब दोबारा काम शुरू करना है, इसलिए कैमरा निकालने आ गया था। वो इसलिए कि शाह साहब ने हवेली का काम मुझे दिया है, तो जिन मजदूरों ने पहले ठीक से काम नहीं किया था मैं उनको दोबारा नहीं बुलाउंगा। सुभाष ने जवाब दिया। ठीक है तो यह कैमरा तुम बाद में मुझसे ले जाना। फिलहाल यह मेरे पास रहेगा। भौमिक ने कहा। इसके बाद