गलती : द मिस्टेक  भाग 52

  • 2.4k
  • 1.1k

ओह तो तुम दीवार का नाप ले रहे थे। भौमिक ने कहा। जी हां, साहब दीवार तोड़ना है ना इसलिए। सुभाष ने कहा। वैसे मैंने देखा कि तुमने दीवार से कुछ निकालकर अपनी जेब भी रखा था। भौमिक ने कहा। नहीं साहब हम तो बस दीवार का नाप ले रहे थे। सुभाष ने कहा। झूठ बोल रहे हो तुम। मैंने देखा है कि तुमने दीवार से कुछ निकाला है और फिर उसे अपनी जेब में रखा है। भौमिक इस बार चिल्लाते हुए बोला। नहीं साहब हमने कुछ नहीं निकाला है। आपको जरूर कोई गलतफहमी हुई होगी। सुभाष ने कहा। ओह