गलती : द मिस्टेक  भाग 49

  • 2.5k
  • 1.2k

भौमिक वहीं खड़े होकर सोचता है कि यदि विशाल और उसके दोस्त अपने कमरे में चले गए थे तो फिर वे लोग डॉक्टर सक्सेना की कमरे की ओर क्यों गए होंगे ? आखिर उस दौरान ऐसा क्या हुआ होगा कि विशाल और उसके दोस्त कमरे से बाहर निकले और उन्हें उपर जाना पड़ा। क्या डॉक्टर सक्सेना ने उन्हें उपर बुलाया होगा ? या विशाल और उसके दोस्तों ने या उनमें से किसी ने कातिल के आने के आहट सुनी होगी और वे कमरे से बाहर आए होंगे ? विशाल और उसके दोस्तों ने कातिल को देखा था ? क्या उन्होंने