गलती : द मिस्टेक  भाग 48

  • 2.6k
  • 1.3k

मुझे नहीं लगता सर कि अब हमें वहां कुछ मिलने वाला है। हम हवेली जाकर अपना वक्त और बर्बाद ही करेंगे। परमार ने भौमिक की बात का जवाब देते हुए कहा। यहां बैठकर भी क्या हासिल कर लेंगे परमार ? भौमिक ने कहा। पर सर हम कितनी बार तो हवेली जा चुके हैं। कई बार तलाशी ले चुके हैं। फॉरेंसिक टीम भी अपना काम कर चुकी है। उन्हें भी कोई सुराग नहीं मिला है। आप भी दो बार वहां देख चुके हैं, अगर वहां कुछ होता तो हमें मिल गया होता सर। परमार ने कहा। हां परमार तुम भी सही