गलती : द मिस्टेक  भाग 46

  • 2.6k
  • 1.2k

मैं इतने यकीन के साथ इसलिए कह सकता हूं क्योंकि गले पर जो कट लगे हैं वो किसी ने उन्हें पीछे से पकड़कर मारा था। इसलिए जब उनके गले पर कट लगा तो उन्होंने अपने गले को पकड़ा था। इस कारण उनके हाथ में लगे कट से जो खून गिर रहा था वो उनके कपड़ों पर था। वो इसी स्थिति में गिर सकता है जब वो अपने कटे हाथों से अपने गले को पकड़ेंगे। यदि पहले गले पर और फिर हाथ पर वार किया गया होता तो गले में कट लगने से निकलने वाला खून उनके कॉलर तक सिमटकर रह