गलती : द मिस्टेक  भाग 3

  • 5.6k
  • 3.8k

उस ग्रुप से थोड़ा दूर जाकर भौमिक ने अपना फोन फिर से जेब रखा और एक बार पूरे हॉल में नजर दौड़ाई। भौमिक कमिश्नर अनमोल म्हात्रे को तलाश कर रहा था। वे पार्टी हॉल के एक कोने में कुछ लोगों से बातों में व्यस्त थे। भौमिक ने उनकी और कदम बढ़ा दिए। थोड़ी दूरी पर जाकर भौमिक रूक गया। करीब दो मिनट बाद कमिश्नर म्हात्रे की नजर भौमिक पर पड़ी। वे भौमिक के पास आ गए और कहा- क्या बात है भौमिक, पार्टी में ऐसे गंभीर चेहरे के साथ खड़े हो ? कमिश्नर की बात सुनकर भौमिक ने कहा- सर