बुढ़ापे से जवानी की ओर (सच्ची घटना) - 3

  • 5.5k
  • 2.4k

बुढ़ापे से जवानी की ओर -3 (सच्ची घटना) आर० के० लाल शर्मा जी आजकल कुछ ज्यादा ही परेशान रहते हैं। वैसे तो  रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अपने जीवन जीने का नजरिया ही बदल दिया था और  एकदम निश्चिंत हो कर मस्त लाइफ बिताने लगे थे । उनकी कोई लायबिलिटी नहीं बची थी। सभी बच्चों की शादी कर चुके थे जो अपने-अपने काम में व्यस्त थे। शर्मा जी दिन भर दोस्तों के साथ घूमते फिरते, क्लब में बैठकर ताश खेलते और आए दिन कभी अपनी पत्नी के साथ तो कभी दोस्तों के साथ पी वी आर चले जाते। चटपटे खाने का