भारत मे शिक्षा

  • 4.9k
  • 1
  • 1.7k

--- *भारत में शिक्षा * ---- 1- *शिक्षा का महत्व* ----शिक्षा और समाज किसी भी राष्ट्र और उसमे निवास करने वाले समाज की भौतिकता और नैतिकता का निर्धारण उस राष्ट्र के शिक्षा स्तर पर ही निर्धारित किया जा सकता है ।।विकास और सामजिक उद्धान दोनों का मूल मानव संसाधन है जब तक संसाधन श्रोत पूर्णतः परिस्कृत परिमार्जित ना हो ना तो रास्ट्रीय परिवेश में सशक्त समाज का निर्माण संभव है एवं ना ही राष्ट्र के विकास कि कड़ी को सक्षम शक्तिशाली बनाकर सम्पूर्ण विकास की अवधारणा का आधारभूत आधार कर राष्ट्र समाज को बुनियादी रूप से मजबूत बनाया जा सकता