पंडित राहुलसंस्कृत्यायन एव बौद्ध दर्शन

  • 4.3k
  • 1
  • 1.5k

पण्डित राहुल सांकृत्यायन एव बौद्ध दर्शन-----जीवन परिचय-----पंडित राहुल सांकृत्यायन को उनकी अन्वेषी प्रबृत्ति उन्हें घुमक्कड़ बनाती विश्व के अनेक संस्कृतियों भाषाओं एव परिवेश को आकर्षित करती है। पंडित राहुल सांकृत्यायन का जन्म आजमगढ़ के पंदहा गांव में नौ अप्रैल सन अठ्ठारह सौ तिरानवे को हुआ था उनको महापंडित कि उपाधि प्राप्त थीउनके वाल्यकाल का नाम केदारनाथ पांडेय था उनके पिता गोवर्धन पांडेय धार्मिक विचारों के व्यक्ति थे उनकी माता कुलवंती माता पिता की इकलौती संतान थी बचपन मे माता पिता का देहांत हो जाने के कारण पालन पोषण नाना राम शरण पाठक एव नानी ने किया प्रारंभिक शिक्षा गांव के