अवनि चेतना स्त्री नारी

  • 3.5k
  • 2
  • 1.3k

शीर्षक - अवनि चेतना स्त्री नारीअवधारणा एवं स्वरूप -साहित्यिक आंदोलन जिसमे स्त्री कि गरिमा महिमा मर्यादा के सापेक्ष एकात्म भाव से स्त्री साहित्य कि रचना कि जाती है जिसमें स्त्री अस्मिता के महत्वपूर्ण अवयव आयाम को संगठित रूप से प्रस्तुत किया जाता है अंग्रेजी में फेमनिज्म के रूप में जाना जाता है जो लिंग विमर्श का महत्वपूर्ण अयवय है।अतीत एवं वर्तमान -साहित्यिक आंदोलन का एक अति महत्वपूर्ण आयाम है स्त्री विमर्श जिसके अंतर्गत स्त्री कि मर्यादा के केंद्र में संगठित रूप से रचनाये प्रस्तुत की जाती है अन्य मर्यादा मुल्यों के विमर्श की भांति स्त्री विमर्श भी है अंतर सिर्फ