साहित्य संस्कृति एव सिनेमा के विविध आयाम

  • 5.9k
  • 1
  • 1.5k

साहित्य संस्कृति एवं सिनेमा के विविध आयाम -संस्कृति - 1-संस्कृति किसी समाज मे गहराई तक व्याप्त गुणों के समग्र स्वरूप का नाम है जो ज़मा जो समाज के सोचने विचारने कार्य करने के स्वरूप में अंतर्निहित होता है समूह के साथ साथ जीवन व्यतीत करने के लिए कुछ नियमो विधानों की आवश्यकता पड़ती है जो पारस्परिक सम्बन्धो व्यवहारों व क्रियाओं को निर्देशित कर सके। दूसरे शब्दों में संस्कृत हमारे द्वारा सीखा गया वह व्यवहार है जो पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित होता है एडवर्ड टाइटलर के अनुसार- संस्कृति वह जटिल समग्रता है जिसमे ज्ञान विश्वास कला ,आदर्श कानून प्रथा एव आदतों