बुढ़ापे से जवानी की ओर (सच्ची घटना) - 1

  • 14.2k
  • 4.8k

बुढ़ापे से जवानी की ओर (सच्ची घटना) आर० के० लाल   “अरे अंकल! चल रहे हैं “? राहुल ने पूछा। कहां चलना है, पूछने पर राहुल ने उत्तर दिया, “आपको पता नहीं है, दो दिन पहले राकेश अंकल गिर पड़े थे जिससे उनके कमर की हड्डी टूट गई थी, अस्पताल में भर्ती थे। अभी एक घंटे पहले घर आ गए हैं। डॉक्टर ने तीन महीने तक बेड रेस्ट बताया है”। अंकल ने कहा, भाई हमें तो पता ही नहीं। चलो चलते हैं उन्हें देखते हैं। दोनों जब उनके घर पहुंचे तो देखा कि राकेश जी बिस्तर पर सीधे पड़े थे