Devil se Shadi - 5

  • 16.6k
  • 13.1k

कोमल, इश्क़ी को लेकर राजवीर के Room की तरफ गई और कमरे के बाहर ही रूकते हुए बोली "बेटा तुम अंदर चली जाओ।"ये सुन इश्क़ी ने बेचारी सी शक्ल बनाते हुए पूछा "आंटी, एक तो आप मुझे Devil के हवाले कर रही है। ऊपर से मेरे साथ अंदर भी नहीं चल रही?"कोमल, इश्क़ी के गाल पर हाथ रखकर बोली "ऐसी बात नहींं बेटा, मैं तुम्हें अकेला नहीं छोड़ रही। बल्कि बात ये है कि राजवीर के room में घर वालों का जाना मना है।" ये सुनते ही इश्क़ी ने घबराते हुए कहा "तब तो मैं भी अंदर नहीं जाऊंगी, क्या