Devil se Shadi - 4

  • 15.4k
  • 11.4k

संजना से शादी करने के सवाल पर, राजवीर का जवाब सुनकर सारे घर वाले सोच में पड़ गये थे कि राजवीर आखिर किससे शादी करने की बात कर रहा है। सभी गहरी सोच में ही थे कि तभी संजना की आवाज आई, "तुम ये क्या कह रहे हो राजवीर? तुम तो मुझसे प्यार करते हो ना?"संजना की बात सुन के राजवीर गुस्से में बोला, "तुम्हें मेरा नाम लेने की permission किसने दी?"संजना लगभग रोते हुए बोली, "लेकिन तुमने खुद मुझसे शादी की बात की थी।"राजवीर ने गुस्से में जवाब दिया, "ये सब मैंने तुम्हारे बाप के काले कारनामों को सामने