जादूई कुंआ और प्यासी चुड़ैल - 1

(42)
  • 16.1k
  • 7.5k

रोमा अपनें भाई के साथ पकरम पकड़ी खेल रही थी। उसके पास में ही एक कुंआ था। जिसके अंदर वो गिर जाती है, फिर रोमा के भाई को जैसे कुछ हो गया हो वो रोमा के गिरते ही उसे समझ नहीं आता है वो क्या ? करे वो वहीं खड़ा होकर रोमा के पानी में छपाक करने का इंतज़ार करता रहता है, तभी वो देखता है,की उसकी बहन ऊपर की ओर आई और फिर डूब गई, जैसे ही छपाक की आवाज़ आई उसका भाई अचानक से जैसे किसी मूर्ति से इंसान बन गया हो। वो तुंरत जाता है, और गांव