आखरी सङक (गोफ-ए-साया)

  • 8.9k
  • 1
  • 4.2k

0! 2 »& केंफे चल्तलिकेजातन नया हॉरर उपन्यास :आख्विउी सड़क परशुराम शर्मा / ५५५४६ सा ि ( कुछ अनकही, कुछ अनसुनी बड़ी मुद्दत के बाद किसी नये उपन्यास की शुरुआत कर रहा हूँ। कोरे कागज का कत्ल के बाद यह सिलसिला कुछ थम सा गया था, जैसे कोई स्पीड ब्रेकर सामने आ गया हो और गाड़ी वहीं अटक गयी हो। 75 वर्ष की आयु है, कभी भी पूरा ब्रेक लग सकता है। पर यकीन जानिये, अब कुछ ऐसा जुनून सवार हुआ है कि जब तक साँस चलेगी, मेरी कलम चलेगी। मैं जानता हूँ, सूर्य अस्त होता है तो फिर उगता