गुलदस्ता - 14

  • 3.3k
  • 1.2k

गुलदस्ता १४    Guldasta   निसर्ग एक अनुठा जादुगर है, उसी के सान्निध्य में अशांत मन शांती खोजता है। हरियाली, झरने, फुल, पंछी, पौधे, नदी समंदर, आकाश, पहाड, अपने सकारात्मक उर्जासे मन शांत कर देते है। ऐसेही निसर्ग की सुंदरता पर कुछ पंक्तिया......        ८० मोड लेते हुए रास्ते लाल रंगों से सजते है हरी रंग किनार की पीले फुलों में लहराते है तितलीयों की रंगीन फडफडाहट किटक का उन्हें देखकर छुप जाना चिटीयों की बारीकसी झुंड, पंछी का मजे से उन्हे चट कर जाना ऐसेही चले जाते है दूर मोड लेते हुए रास्ते जीवन का काम है चलना