दर्द दिलों के - 3

  • 6.1k
  • 3k

अरनव बहुत जायदा गुस्से में होता है । तभी रियान उससे कहता है।रियान : यार जो भी हुआ वो ठीक नहीं हुआ । उस लड़की को मज़ा चखाना पड़ेगा । सनी : यार हिम्मत देखी उसकी कैसे बात कर रही थी। अरनव : वो जानती नहीं है कि उसने किस से पंगा लिया है। तुम पता करो कि कौन है वो? सनी : ठीक है मैं पता करता हूं।ईशान : यार जाने भी दो । अब बात खतम करो । हो गई उस लड़की से गलती । अरनव माफ कर दे उसे।अरनव : माफ कर दूं । क्या फालतू बकवास