प्रेम दीवानी आत्मा - भाग 5

  • 4.6k
  • 1
  • 2.1k

इस बात को अच्छी तरह समझने के बाद सीमा नंदू की बेचैन भटकती आत्मा से बचने के लिए अपने पति विशाल को फोन करके उससे मदद मांगती है।विशाल अपने बिजनेस के सिलसिले में शहर से बाहर गया हुआ था, वह सीमा की सारी बात सुनकर समझ कर तुरंत अपनी मां को फोन करके मां के साथ अपने परिवार के गुरु जी को सीमा के पास घर भेजता है। विशाल की मां उस समय गुरु जी के आश्रम में ही थी, विशाल के पिता का दो साल पहले स्वर्गवास हो चुका था।गुरु जी सीमा के घर में घुसते ही समझ जाते