कपड़े का गुलदस्ता

  • 4.8k
  • 1.3k

लेखक -डॉ.सुनील जाधव  मो.९४०५३८४६७२    यह उस दिन की बात है, जब एक शहर के, एक.. फेमस कॉलेज के, एक.. फेमस प्रधानाचार्य जी के नाम विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र वाले देश, अमरीका से एक पत्र आया | जैसे ही पत्र महाविद्यालय के द्वार पहुँचा ‘डी. जे.’ की आवाज में महाराष्ट्र के फेमस फिल्म का गीत झींग – झींग  झींगाट पर  सारा परिसर नृत्यमय हो गया था | इस अवसर का फायदा खासकर नृत्य प्रेमी छात्रों ने उठाया था | विगत कई वर्षों से महाविद्यालय में नृत्य का स्नेह-सम्मेलन अर्थात गैदरिंग नहीं हुई थी | सो उस दिन सारे नृत्य